समस्तीपुर में अंतरजिला गिरोह के 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 10 Aug 2019 09:23:08 AM IST

समस्तीपुर में अंतरजिला गिरोह के 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रोसड़ा शहर में डकैती की योजना बनाने के लिए महादेव मठ मोहल्ले में जमा एक अंतरजिला गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 6 अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और लूटी गई तीन बाइक भी बरामद की गई है. जानकारी देते हुए एसपी विकास वर्मन ने बताया कि पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि रोसड़ा शहर में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए एक गैंग इकट्ठा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी की और सभी को दबोच लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका गैंग समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, खगड़िया में बाइक और पिकअप लूटने का काम करता है, और लूटी गई बाइक और पिकअप को शराब माफियाओं के हाथ बेच देता है. शराब माफिया अवैध शराब की तस्करी और शराब की होम डिलीवरी में ज्यादातर लूटी गई गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. समस्तीपुर से रमेश राय की रिपोर्ट