Bihar News: समस्तीपुर का कुख्यात अपराधी संजय सहनी वैशाली से गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान 25 हजार के इनामी को दबोचा

1st Bihar Published by: Munna Khan Updated Fri, 08 Nov 2024 07:46:49 PM IST

Bihar News: समस्तीपुर का कुख्यात अपराधी संजय सहनी वैशाली से गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान 25 हजार के इनामी को दबोचा

- फ़ोटो

VAISHALI: वैशाली जिले के महिसौर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में समस्तीपुर के इनामी अपराधी को देसी कट्टा और चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। महिसौर थाना की पुलिस द्वारा गोविंदपुर से शशि चिमनी के तरफ आने वाले रोड पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। 


चेकिंग के  कर्म में गोविंदपुर की तरफ से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति आता दिखा जो पुलिस चेकिंग को मोटरसाइकिल को तेजी से घुमाकर भागने लगा  जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधी के तलाशी के क्रम में अपराधी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस और चोरी का एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।


गिरफ्तार अपराधी  डीह बिचौली गांव निवासी बिंदा साहनी के पुत्र संजय साहनी बताए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी संजय साहनी पर सरमस्तीपुर जिले की पुलिस ने ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था समस्तीपुर जिले के कई काडोमें यह वांछित था‌। 


क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि महिसौर थाने की पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान समस्तीपुर जिले में 25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। समस्तीपुर जिले में यह कई कांडों में वांछित था। इसके पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस चोरी का एक मोटरसाइकिल बरामद  किया गया है