ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Iodine deficiency : आयोडीन की कमी से शरीर पर पड़ सकता है गहरा असर, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें और बचाव का आसान तरीका BIHAR CRIME: जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: कुख्यात नक्सली हरि यादव और नरेश यादव गिरफ्तार

समस्तीपुर में कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद रिपोर्ट आयी निगेटिव, हॉस्पिटल की लापरवाही हुई उजागर

1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Mon, 06 Apr 2020 12:40:27 PM IST

समस्तीपुर में कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद रिपोर्ट आयी निगेटिव, हॉस्पिटल की लापरवाही हुई उजागर

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां 3 मार्च को पटोरी अनुमंडल अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक 42 वर्षीय संदिग्ध की मौत के बाद उसकी ली गई कोरोना जांच की सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव आई है।इसकी पुष्टि समस्तीपुर के सिविल सर्जन ने करते हुए बताया कि पहले से ही उसकी बीमारी के लक्षण टीबी से मिलते जुलते थे लेकिन दिल्ली से आने की हिस्ट्री के आधार पर उसे कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।


लेकिन अब इस मामले को लेकर लापरवाही यह सामने आ रही है कि जब उस मरीज को 28 मार्च को ही कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया गया तो फिर उसकी जांच क्यों नही कराई गई बल्कि उसके परिजनों से उसे दूर कर अकेला छोड़ दिया गया।टीबी की बीमारी तो लाइलाज नहीं थी फिर मौत कैसे हुई?क्या उसका सही इलाज नहीं हुआ।निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भले स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन राहत महसूस कर रहा हो लेकिन प्रशासनिक लापरवाही को लेकर अब कई तरह के सवाल उठने लाजिमी है।


गौरतलब है कि मृतक समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना इलाके का रहने वाला था जो दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था।विगत 14 मार्च को वह दिल्ली से ट्रेन से वापस घर लौटा था तब से उसकी तबियत खराब रहने लगी।सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने के बाद उसके परिजनों ने उसे पहले गांव के ही पीएचसी में दिखाया जहां काफी दिन तक सुधार नही होने पर पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में दिखाया गया।वहां के डॉक्टर ने इसे प्रारम्भिक तौर पर कोरोना के लक्षण देखकर उसे अस्पताल के नजदीक ही एएनएम स्कूल बिल्डिंग में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया।लेकिन लापरवाही यह बरती गई कि उसके कॅरोना जांच के लिए कोई सेम्पल ही नही लिया गया और न ही खासतौर से कोई मुकम्मल इलाज की ही व्यवस्था की गई।


तीन अप्रैल को दिन में उसके मौत की खबर जब सामने आई तब स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया।आननफानन में उसके डेडबॉडी से सेम्पल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया।  मृतक के डेडबॉडी को प्रिजर्व करते हुए उसके परिजन और पड़ोस के कुल 18 लोगों को भी सावधानी के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था।अब रिपोर्ट आने के बाद डेडबॉडी को पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंपने के आदेश दे दिए गए हैं।