1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Fri, 24 Jan 2020 08:35:43 AM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती समस्तीपुर में उनके पैतृक गांव कर्पुरीग्राम में राजकीय समारोह के रुप में मनाया जा रहा है.
इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी, जेडीयू के राज्यसभा सांसद और कर्पुरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर समेत कई लोग शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 बजे कर्पुरीग्राम पहुंचेंगे. जहां पहले कर्पुरी ठाकुर के पैतृक आवास स्मृति भवन में आयोजित होने वाले सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे हिस्सा लेंगे, उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद सीएम जीकेपीडी कालेज स्थित कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.