समस्तीपुर में ड्रग एजेंसी में जमकर लूटपाट, निजी सुरक्षा गार्ड को कब्जे में लेकर दिया वारदात को अंजाम

1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Thu, 10 Oct 2019 09:17:29 AM IST

समस्तीपुर में ड्रग एजेंसी में जमकर लूटपाट, निजी सुरक्षा गार्ड को कब्जे में लेकर दिया वारदात को अंजाम

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : जिले में अपराधी बेलगाम हैं, आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. तमाम पुलिसिया व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड स्थित दवा के चर्चित थोक विक्रेता पालीवाल ड्रग एजेंसी में बुधवार की देर रात नकाबपोश अपराधियों ने जमकर लूटपाट की. 


लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकान का सारा सामान भी बिखेर दिया और लाखों रूपये लूट लिए. बहुमंजिले भवन के निचले तल्ले पर एजेंसी है जबकि ऊपरी तल्ले पर एजेंसी के मालिक अपने परिवार के साथ रहते हैं. 


घटना को लेकर बताया जाता है कि रात के करीब 10 बजे 6 की संख्या में आए अपराधी पालीवाल ड्रग में पहुंचे, तब तक दुकान बंद हो चुकी थी. अपराधियों ने पहले निजी सुरक्षा गार्ड को कब्जे में कर लिया और भवन के अंदर प्रवेश कर गए. इसके बाद दुकान का भीतरी दरवाजा खुलवाकर दुकान में घुसे वहां तलाशी ली और रखे रुपये लूट लिए.


उसके बाद अपराधी ऊपर के मंजिल पर जा कर दुकान मालिक के परिवार को बंधक बना लिया और घर मे भी लूटपाट की. उसके बाद अपराधी आराम से भाग निकले. कितने रुपये की लूट हुई है इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन लाखों रुपये लूट का अनुमान लगाया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामके की जांच कर रही है.