1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Jan 2021 03:15:46 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर जिले में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर एक महिला से रेप किया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके घरवालों की जमकर पिटाई भी की है. मामला अंगारघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है वहीं महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. आरोपियों ने महिला के पति, देवर और भतीजे की पिटाई की है जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार महिला शौच के लिए खेत जा रही थी तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसी समय उसका पति काम से लौट रहा था. पत्नी के साथ हुई घटना को देखकर शोर मचाने पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी व वहां मौजूद उसके दो अन्य समर्थकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. उन्हें बचाने के लिए उनके घर के लोग आये तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर जख्मी कर दिया, जिससे वे भी जख्मी हो गए.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पहले जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं महिला के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.