समस्तीपुर में रिटायर्ड शिक्षक का गला रेता, लूट की नियत से घर में घुसे थे बदमाश

1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Oct 2020 11:17:05 AM IST

समस्तीपुर में रिटायर्ड शिक्षक का गला रेता, लूट की नियत से घर में घुसे थे बदमाश

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : जिले के दलसिंहसराय शहर में लूटपाट की नियत से घर में घुसे बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक का गला रेत दिया. घटना रविवार देर रात की है. गंभीर रुप से घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

मामला भगवानपुर चकशेखु वार्ड संख्या 5 के सहाय साह ठाकुरवारी की है. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड शिक्षक योगेंद्र साह और उनकी पत्नी घर में थी. पत्नी नीचे के कमरे में थीं, जबकि योगेंद्र साह पहली मंजिल के कमरे में सोए हुए थे. 

रविवार की देर रात बदमाश उनके पड़ोसी के घर के बाहरी गेट की दीवार के सहारे पहली मंजिल पर चढ़ गए. तभी शिक्षक की नींद खुल गई. जिसे देख बदमाशों ने धारदार हथियार से शिक्षक पर हमला बोल दिया. जिससे शिक्षक की उंगली कट गई और फिर हत्या की नीयत से गला रेत दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. शिक्षक को होश आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.