1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jan 2020 02:17:18 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : समस्तीपुर रेल हादसे में हुई पांच मौत के मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरु हो गयी है। भारत सरकार के रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर ने मामले में पूछताछ की है।
रेलवे के पूर्वी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सहरसा रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन के पास हुए हादसे में गेटमैन से पूछताछ की और घटनास्थल का बारीकी से मुआय़ना किया। इस दौरान सेफ्टी कमिश्वर ने वहां मौजूद रेलवे अधिकारियों से पूछताछ की स्थानीय लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ समस्तीपुर के डीआरएम अशोक माहेश्वरी समेत लोकल पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। उसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल हादसे में घायल लड़की सुहानी से भी मुलाकात कर उससे पूछताछ की। सुहानी का इलाज बेगूसराय के ग्लोकल हॉस्पिटल में चल रहा है।
बता दें कि कि बीते 16 जनवरी को समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के बीच हसनपुर रेलवे स्टेशन के पास सलौना से समस्तीपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में बैलगाड़ी के आने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी। जबकि हादसे में दो लोग घायल हो गए थे। बताया गया कि ट्रेन में सवार लोग टक्कर के बाद ट्रेन से गिर पड़े और मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी थी।