ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education: बिहार के इस जिले में टीचरों ने किया बड़ा खेल, अब चली जाएगी नौकरी PATNA NEWS: राजधानी में डीलर पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा Bihar SIR : SIR के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने राजद और कांग्रेस को लगाई फटकार, जानिए क्या कहा Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा को कितने दिनों तक घर पर रखना है शुभ? जानें... परंपरा और मुहूर्त BIHAR STF : बिहार चुनाव से पहले एक्शन में पुलिस टीम, इन राज्यों में भी दिखा बिहार STF का एक्शन Bihar News: बिहार के कई फर्जी शिक्षकों पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी Bihar Transport Department : कट गया गलत चालान तो नहीं हो परेशान, इस तरह हल होगी आपकी समस्या PM MODI IN BIHAR : हर घुसपैठियों को देश से बहार करके रहेंगे मोदी, कहा ...बिहार के लोगों का हक़ नहीं होने देंगे गायब Akshay Kumar: "अक्षय को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वो हक़दार हैं", बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक का बड़ा खुलासा Bihar News: बिहार के इस जिले में 13 नई सड़कों का निर्माण, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

सनकी साधु की डर से रतजगा कर रहे ग्रामीण, गांव के 9 लोगों को जान से मारने की दे रहा धमकी, गन्ने की खेत में छिपकर बैठा है साधु

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Wed, 29 Sep 2021 03:08:12 PM IST

सनकी साधु की डर से रतजगा कर रहे ग्रामीण, गांव के 9 लोगों को जान से मारने की दे रहा धमकी, गन्ने की खेत में छिपकर बैठा है साधु

- फ़ोटो

BAGAHA: बगहा में एक सनकी साधु ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। इसकी वजह से लोग रतजगा करने को विवश हैं। साधु ने पुलिस की नींद भी हराम कर दी है। कोई इसे सिरफिरा आशिक के नाम से जानता है तो कोई नरभक्षी साधु और सनकी साधु के नाम से जानता है। गांव में इसका खौफ इतना है कि इसके नाम से ही लोगों के रौंगते खड़े हो जाते हैं। इस दरिंदे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिन रात जुटी हुई है लेकिन अबतक यह हाथ नहीं लग पाया है। इस बहशी का नाम मोती लाल साधु है जिसके आतंक से ग्रामीण और पुलिस दोनों परेशान हैं।


इस सनकी साधु ने 23 सितंबर को चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में घास काट रही एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। लेकिन तभी महिला की दो नाबालिग बच्चियों ने शोर मचा दिया। जिसमें असफल होने पर उसने दोनों बच्चियों के सामने धारधार हथियार से महिला का सर काट धड़ से अलग कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। तब से उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन वह अब तक हाथ नहीं लग पाया है। 


बहशी दरिंदे साधु ने गांव में 9 लोगों को मारने की धमकी दी है जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। साधु दिन भर गन्ने की खेत मे छिपा रहता है। शाम होते ही गांव में दाखिल होता है।  उसके हाथों में फरसा गड़ासा और एक पिस्टल भी रहता है। जिसने पूरे गांव दहशत फैला रखा है। लक्ष्मीपुर गांव के लोग पूरी रात लाठी डंडे के साथ गांव की सुरक्षा में लगे रहते है। साधु खेत से ही चिल्ला चिल्ला कर 9 लोगों की हत्या की धमकी देता है। जिससे ग्रामीण डरे सहमे हैं। ग्रामीणों ने खेतों में जाना भी बंद कर दिया है। वही महिलाए और बच्चियां शाम होते ही घर से निकलना बंद कर देती हैं। पूरे गांव में दिन रात साधु की ही चर्चा होती है। आस-पास के गांव के लोगों को भी साधु का डर सता रहा है वे उसकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


बहशी सनकी नरभक्षी के नाम से यह साधु चर्चित है। इसके पहले वह एक साल की कारावास की सजा काट चुका है। 2008 में एक महिला घास काटने गई थी तव उस वक्त भी इस साधु ने महिला से जबरदस्ती करनी चाही लेकिन महिला के शोर शराबा सुन महिला के ससुर सुखदेव दास महिला को बचाने पहुंचे तो साधु ने उसकी नाक काट दी। इस घटना में साधु को एक साल की सजा हुई वही घटना के 6 महीने बाद नाक काटने से घायल सुखदेव की मौत हो गई थी। 


मोतीलाल साधु का आतंक आज से नहीं बल्कि 1992 से है। चर्चित व्याधा हत्याकांड का भी वह मुख्य आरोपी था। जिसमें सजा काट चुका है। हालांकि इस केस में गवाह नहीं मिलने के कारण केस से बरी हो गया था। लेकिन कुछ वर्षों तक जेल के सलाखों के पीछे रहा था। बताया जाता है कि साधु का एक तरफा प्यार ने उसे बहशी और हत्यारा बना दिया।  मोतीलाल साधु नाम का यह शख्स चौतरवा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी बेचू यादव की 40 वर्षीय पत्नी तारा देवी से एकतरफा प्यार करता था। तारा के पति हत्या के पहले कई बार मोती लाल को चेतावनी दे चुके थे। लेकिन मोतीलाल नहीं माना। जिससे नाराज होकर मोतीलाल ने महिला का गला काटकर विगत 23 सितंबर को उसकी हत्या कर दी।


महिला के पांच बच्चे हैं। जिसमें तीन पुत्री और दो पुत्र हैं। इन सभी का उम्र 14 साल से कम का है। हत्या के दिन महिला के साथ उसकी दो पुत्रियां भी थी। दियारा में साधु गन्ने की खेत में रह रहा है। जैसे ही सुबह होता है मोतीलाल गांव के पास से गन्ने के खेत में निकल जाता है। जहां से वह चौतरवा थाना छोड़कर नदी थाना के तरफ चला जाता है। सूत्रों की माने तो साधु हर दिन अपना जगह बदल देता है। 


कभी बगल के गांव चैनपुर तो कभी रतवल व दुसाधीपट्टी के आसपास खेतों में देखा जा रहा। चौतरवा थाना प्रभारी शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि गांव में आने की सूचना मिल रही है। जिसे लेकर लोग दहशत में हैं, मंगलवार की रात को मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। लेकिन अब तक गिरफ्त में नहीं आया है। गांव से सटे गन्ने की खेत में वह छुप जा रहा है। पुलिस ने बताया कि साधु की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है जल्द ही हत्या के आरोपी को दबोचा जाएगा।