ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

स्टेडियम का नाम बदलना JAP ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, सरदार पटेल स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी करना सबसे बड़ा अपमान : राजू दानवीर

1st Bihar Published by: ARYAN SHARMA Updated Sat, 04 Nov 2023 04:57:56 PM IST

स्टेडियम का नाम बदलना JAP ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, सरदार पटेल स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी करना सबसे बड़ा अपमान : राजू दानवीर

- फ़ोटो

VAISHALI: संपूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन सरदार पटेल सेवा सदन और पटेल सेना के द्वारा पटेल सेवा सदन कर्यालय में मनाया गया। जहां जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर राज्य के गणमान्य लोगों के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार पर सरदार पटेल की स्मृतियों को विस्मृति करने का आरोप लगाया। 


राजू दानवीर ने कहा कि सरदार पटेल का देश निर्माण में अभूतपूर्व योगदान रहा। लेकिन वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार ने उनका हर कदम अपमान किया है, इसका जीता जागता उदाहरण गुजरात का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जो पहले सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। अपनी सस्ती लोकप्रियता के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल दिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है और यह साबित करता है कि नरेंद्र मोदी जी अपने नाम को चमकाने के लिए देश के महापुरुषों का भी सम्मान करना जरूरी नहीं समझते हैं।


दानवीर ने कहा कि अगर उन्हें स्टेडियम अपने नाम से करना ही था तो एक नया स्टेडियम बनवाकर कर सकते थे, लेकिन भाजपा की मोदी सरकार ने देश में कुछ बनवाना तो दूर बनी बनाई संस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर उसे कमजोर या बर्बाद करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। उनके इस कृत्य की हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। 


राजू दानवीर ने पहले सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित का श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद करते हुए उनके सपनों के भारत को बनाए रखने के लिए संकल्प लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत देश की जब भी बात होगी उसमें सरदार पटेल के योगदान को अलग नहीं किया जा सकेगा। लेकिन आज केंद्र की वर्तमान सरकार ने समय-समय पर एक और सरदार पटेल के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने का षड्यंत्र रचा है और दूसरी और उन्हीं के इतिहास को धूमिल करने का भी कुत्सित प्रयास किया है। मौजूदा सरकार भारत को जोड़ने में नहीं भारत को तोड़ने में विश्वास रखती है। यह हर बार देश के चुनावों के दौरान दिखता है जहां प्रधानमंत्री खुद भी नफरत बनते नजर आते हैं। 


उन्होंने कहा कि जिस मणिपुर को सरदार पटेल ने बड़े जतन से भारत के साथ किया, आज वह मणिपुर जल रहा है। महीनों गुजर रहे गए लेकिन ना गृह मंत्री को उससे कोई फर्क पड़ा ना ही प्रधानमंत्री को। जलते मणिपुर के बीच में सभी जश्न मनाते नजर आए। ऐसे में सवाल यह है कि क्या सरदार पटेल ने इस दिन के लिए मणिपुर को भारत से मिलाया था।  वही हाल कश्मीर का है जिसे भ्रष्टाचार और आतंक के दलदल में पूर्ण रूप से धकेल दिया गया है। ऐसे कई उदाहरण है जहां मोदी सरकार कदम कदम पर सरदार पटेल के भारत में नफरत के बीज बोई जाती है। 


दानवीर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। स्वतंत्रता   प्राप्ति के बाद करीब पाँच सौ से भी ज्यादा देसी रियासतों का एकीकरण एक सबसे बड़ी समस्या थी। कुशल कूटनीति और जरूरत पड़ने पर सैन्य   हस्तक्षेप के जरिए सरदार पटेल ने उन अधिकांश रियासतों को तिरंगे के तले लाने में सफलता प्राप्त की।चूंकि भारत के एकीकरन में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था,इसलिए उन्हें भारत का लौह पुरूष कहा गया या भारत का बिस्मार्क की उपाधि से सम्मानित किया गया। आज उनकी विरासत को बचाने का समय है, इसके लिए युवा पीढ़ियों को एक होने की जरूरत है और देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बचाने के लिए संकल्प के साथ आगे आने की जरूरत है। इस दौरान पटेल सेवा सदन  और पटेल सेना के सेकड़ों साथी मौजूद थे।