सास के लव अफेयर से बहू थी परेशान, मां और पति के साथ मिलकर प्रेमी की कर दी हत्या

1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Jun 2020 07:40:04 AM IST

सास के लव अफेयर से बहू थी परेशान, मां और पति के साथ मिलकर प्रेमी की कर दी हत्या

- फ़ोटो

AURANGABADविधवा सास का किसी शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर बहू परेशान रहती थी. तंग आकर उसने अपनी मां और पति के साथ मिलकर सास के प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी टोले आजाद विगहा गांव की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हैं कि उसी गांव के रहने वाले 55 साल के जुगेश्वर पासवान बहू के सास का प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था. जिससे घरवाले परेशान थे. हत्या के बाद शव को पेड़ से सभी ने लटका कर सुसाइड बताने की कोशिश की. लेकिन यह साजिश सफल नहीं हो पाई. 

मृतक के बेटे ने कराया केस

मृतक का बेटा रवि कुमार हसपुरा थाना में हत्या का केस दर्ज कराया है.  जिसमें विधवा शकुंतला कुंवर, उसका बेटा मुन्ना पासवान, उसकी पत्नी काजल देवी और काजल की मां को आरोपी बनाया गया है.  पुलिस ने बहू और उसकी सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस ने बताया कि विधवा शकुंतला की पति की मौत करीब 10 साल पहले हो गई थी. जिसके बाद जुगेश्वर की पत्नी की भी मौत करीब 9 साल पहले हुई थी.  दोनों रिश्ते में देवर-भाभी लगते थे. इस बीच दोनों एक दूसरे के करीब आए. घर का खर्च भी उठाता था, लेकिन बेटे की शादी होने के बाद जब बहू घर आई तो उससे यह पसंद नहीं था. बहू और बेटे ने कई बार प्रेमी को समझाया था, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था.