सासाराम : शराब पीकर होटल में मारपीट, ITBP जवान सहित 2 गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 03 Sep 2019 10:12:55 PM IST

सासाराम : शराब पीकर होटल में मारपीट, ITBP जवान सहित 2 गिरफ्तार

- फ़ोटो

SASARAM : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. लेकिन सूबे में शराब धड़ल्ले से मिल रहा है. ताजा मामला रोहतास जिले के सासाराम का है. जहां शराबियों ने नशे में लाइन होटल पर दुकानदार के साथ मारपीट की है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरी घटना जिले के काराकाट थाना इलाके के जमुआ गांव की है. जहां शराब के नशे में धुत दो लोगों ने लाइन होटल पर दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की है. मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट करने वालों में एक आईटीबीपी का जवान भी शामिल था. दुकानदार को काफी गंभीर चोटें आई हैं. दुकानदार की ओर से मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी आईटीबीपी के जवान और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट