1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 12 Sep 2019 08:43:00 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM : रोहतास जिले में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवक की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना जिले के रोहतास थाना इलाके की है. जहां थुंबा गांव में 19 साल के एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर ली. मृतक की पहचान जयप्रकाश गुप्ता के रूप में की गई है. घरवालों ने बताया कि जयप्रकाश कई दिनों से तनाव में था. कल देर रात खाना खाकर वह सोया. आज सुबह जब वह अपना कमरा नहीं खोला तो उसकी मां ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा. रूम के अंदर उसकी लाश पड़ी थी. डेड बॉडी को देखते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट हाथ नहीं लगी है. मामले की छानबीन की जा रही है. सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट