1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 31 Jan 2020 05:34:42 PM IST
- फ़ोटो
ROHTAS: सासाराम के सिविल कोर्ट से उम्र कैद की सजा पाने के बाद एक कैदी फरार हो गया. बताया जा रहा है कि 2 कैदी फरार होने की फिराक में थे. जबकि एक पकड़ा गया. फरार कैदी उमाशंकर साह नासिरीगंज का निवासी है. पुलिस उसकी तलाश में सरगर्मी से लग गई है.
हत्या के आरोप में मिली उम्रकैद की सजा
फरार कैदी 2002 में नासरीगंज में एक जीप को लूट कर उसके ड्राइवर की हत्या कर दी थी. उसी मामले में आज 3 लोगों को आजीवन कारावास हुई थी. आजीवन कारावास की सजा एडीजे-2 कोर्ट ने सुनाया था.
सजा सुनने के बाद कैदी उमाशंकर साह कोर्ट से फरार हो गया. अपर लोक अभियोजक धन कुमार तिवारी ने बताया कि फरार कैदी उमाशंकर साह को आज ही दोषी करार दिया गया था और सजा की बिंदु पर भी सुनवाई हुई थी.