1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 13 Jul 2020 08:49:26 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM : इस वक़्त एक बड़ी खबर सासाराम से सामने आ रही है. सासाराम में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 3 लड़कों की मौत हो गई है. मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना रोहतास जिले के सासाराम इलाके की है. जहां दरिगांव थाना इलाके में स्थित मांझर कुंड में नहाने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. कुंड में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से 3 लड़कों की मौत हो गई है. मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में चीख-चीत्कार मची हुई है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मांझर कुंड में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. मृतक बच्चों में 2 लड़के फजलगंज और एक लड़का भारतीगंज का रहने वाला था. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.