सासाराम में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत, घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Wed, 18 Aug 2021 03:28:20 PM IST

सासाराम में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत, घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के रोहतास जिले से सामने आ रही है जहां नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. 


घटना काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, कांव नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. मृतकों में शशि कुमार सिंह की 4 साल की बेटी महिमा कुमारी और अमरथा गांव की ही रहने वाली 5 साल की ममता कुमारी है. 


बताया जा रहा है कि कांव नदी के किनारे खेलने के दौरान दोनों नदी के गहरे पानी में चली गई और डूब गई. लोगों ने जब दोनों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. एक साथ दो बच्चियों की मौत से अमरथा गांव में मातम फैल गया है. 


घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.