1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 04 Nov 2019 07:53:46 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: रोहतास में पत्थर कारोबारियों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें 5 वन कर्मियों को चोटें आई हैं. वही एक फॉरेस्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है
वन विभाग की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के धौढाड में वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी के लिए गई थी.
छापेमारी के दौरान ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जमकर पथराव की गई. जिसमें वन विभाग की जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा पुलिस के जीप पर भी पत्थर बरसाए गए. जिसमें कई पुलिसकर्मी को भी चोटें लगी हैं.