1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 22 Sep 2019 10:53:44 AM IST
- फ़ोटो
SASARAM : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की पूरी कोशिश के रही है. इसी कड़ी में रोहतास पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सासाराम में 5 सड़क लूटेरों को धर दबोचा है. पुलिस ने लूट की एक कार को बरामद भी किया.
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुफ्फसिल थाना इलाके के अमरा तलाव एरिया में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 5 अपराधियों को दबोचा. उन्होंने आगे बताया कि कई दिनों से लगातार इसकी सूचना पुलिस को मिल रही थी कि हाइवे पर कुछ लूटेरे लोगों को निशाना बनाते हैं. इसी आधार पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दीपक केसरी, राजा खान, रूपेश कुमार, इस्तेखार उर्फ चुहिया और दरोगा राम के रूप में की गई है. पुलिस उनके पूछताछ कर गिरोह के दूसरे साथियों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है.