1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Thu, 26 Sep 2019 03:38:17 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM : बड़ी खबर रोहतास के शिवसागर के बरैला से आ रही है, जहां सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है,
खबर के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय लखनपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार बुधवार को स्कूल से दोपहर में अचानक छुट्टी लेकर निकल गए और घर नहीं गए. जिसके बाद परिजनों ने खोज शुरू की पर उनका कोई पता नहीं चला. तभी गुरूवार को उनका शव स्कूल से 25 किलोमीटर दूर बरैला रेलवे गुमटी के पास मिला. ड्राइविंग लाइसेंस से उनकी पहचान हुई.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक करगहर के सिलारी पंचायत के बिलारी गांव के हैं.इस बाबत एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं कोई खरोच नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.