1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 15 Sep 2024 12:41:38 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार के नालंदा जिले के एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां दो लड़के की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, मामले की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। सुचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जूट गई है।
जानकारी के अनुसार, नालंदा रेलवे स्टेशन के पास शौच करने गए दो लड़के की बिजली के करंट से मौत हो गई। मृतक में कुल गांव निवासी टुनटुन राम के 8 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और टिकुली पर गांव निवासी नकुल राम के 14 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार शामिल है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप और मातम का माहौल कायम है।
वहीं, इस घटना को लेकर परिवार के सदस्यों ने बताया की दोनो लड़का शौच के लिए रेलवे स्टेशन के पास गया था शौच के बाद पाइन में पानी छूने गया उसी दौरान एक बालक को बिजली का करंट लगा तो दूसरा छुड़ाने के लिए गया तो वो भी बिजली के करंट की चपेट में गया जिससे दोनो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। उसके बाद जब लोगों ने दोनों के शव को देखा तो परिजनों को इसकी सुचना दी।
आपको बताते चले कि इलाके में खेत पटवन को लेकर दर्जनों बिजली का तार ले जाया गया है और सारा तार रास्ते मे सटा हुआ। यही कारण है कि बिजली का करंट लगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद नालंदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।