1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Tue, 02 Mar 2021 09:03:11 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बैंक में घुसकर अपराधियों ने 6 लाख रुपये लूट लिये। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर स्थित स्टेट बैंक की शाखा की है। जहां 3 की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर बैंक के कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया और सेफ का ताला खुलवाया और उसमें रखे करीब 6 लाख रुपये लूटकर भाग निकले। अपराधियों के फरार होते ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आपकों बता दें कि बैंक के पास ही समस्तीपुर प्रखंड और अंचल कार्यालय है जहां पुलिस टीम की तैनाती रहती है। यह भीड़ भाड़ वाला इलाका है। इसके बावजूद दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल पड़े जो पुलिस की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।