स्कूलों में चोरी करने वाले 4 शातिर को पुलिस ने दबोचा, टेंट वाले को बेचा करता था चोरी का सामान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Sep 2024 04:39:22 PM IST

स्कूलों में चोरी करने वाले 4 शातिर को पुलिस ने दबोचा, टेंट वाले को बेचा करता था चोरी का सामान

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। मुजफ्फरपुर एसडीपीओ पश्चिम 2 एसी ज्ञानी ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले 4 चोर को गिरफ्तार किया गया है। जो पिछले कई दिनों से लगातार‌ जिले के कई थाना क्षेत्र के स्कूलों को लगातार निशाना बना रहे थे। 


मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान स्कूल के समीप चोर को रेकी करते हुए संदेह के आधार पर पकड़ा तो खुलासा हुआ कि चोरी के नियत से स्कूल को निशाना बना रहा था। स्कूल के क्लास रूम में लगे पंखे, बर्तन,बाल्टी,कॉपी सहित अन्य सामानों की चोरी किया करता था।  चोरी के समान पंखा और बर्तन पास के ही टेंट हाउस वालों को बेच दिया करता था।‌ पूछताछ के दौरान विभिन्न थानों क्षेत्र के स्कूल में हुई चोरी के घटना में बदमाशों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।


 सभी के खिलाफ अलग-अलग थाने में मामला दर्ज है। गिरफ्तार सभी चोर मुज़फ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के रहने वाला है। जिसकी पहचान सूरज कुमार उर्फ सूर्य सहनी (20)  पिता दरोगा सहनी ,  प्रिंस कुमार (22) पिता प्रमोद सिंह, संजीत कुमार सहनी (25)  पुत्र लहेरी सहनी , राजेश कुमार (24) पुत्र लहेरी सहनी है के रूप में हुई है। गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया गया है।