Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया Bihar Politics: चिराग ने NDA की निकाली हवा...लोजपा(रामविलास) ने प्रेस कांंफ्रेंस से बनाई दूरी, शुरू किया प्रेशर पॉलिटिक्स Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट से हड़कंप, ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर लूटकर भागे बदमाश Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट से हड़कंप, ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर लूटकर भागे बदमाश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
1st Bihar Published by: AJIT Updated Wed, 25 Sep 2024 11:41:44 AM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है या गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा ममला जहानाबाद से सामने आया है। जहां सेना बहाली की दौड़ लगा रहे तीन युवक को एक वाहन ने रौंद दिया। घायलों का आरोप है कि थाने की गश्ती गाड़ी ने उन्हें रौंदा। लेकिन थानाध्यक्ष ने दावा किया कि एक अज्ञात वाहन से दुर्घटना हुई। तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की अल सुबह पांच बजे बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप सेना बहाली के लिए दौड़ लगा रहे तीन युवकों को वाहन ने रौंद दिया। हादसे में जख्मी तीनों युवकों को पुलिस ने हुलासगंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि जहानाबाद से एक युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। घायलों में हुलासगंज बाजार निवासी मनोज दास का पुत्र बिपिन कुमार, शत्रुधन दास का पुत्र जगजीवन कुमार और भीम दास के पुत्र शेखर कुमार के रूप में की गई। तीनों हुलासगंज थाने के समीप बस्ती के निवासी हैं।
वहीं, घायल लोगों का कहना है कि हम लोग सभी लोग पुलिस बहाली में तैयारी के लिए सुबह-सुबह सड़क के किनारे दौड़ लगा रहे थे इसी बीच हुलासगंज पेट्रोल पंप के समीप तेजी से आ रहे हुलासगंज थाना की गाड़ी ने हम लोग को ठोकर मार दिया। जिसमें हम सभी लोग घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से हुलासगंज प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद दो गंभीर रूप से घायल युवको को बेहतर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।
इधर, हुलासगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दावा किया कि पुलिस गाड़ी के आगे जा रहे एक अज्ञात वाहन से दुर्घटना हुई है, जो दुर्घटना के बाद भाग निकला। पीछे पुलिस गाड़ी थी, सो लोगों को लगा कि पुलिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है। बहरहाल, घटना की सूचना पर तीनों के स्वजन व बाजार के लोगों की भीड़ हुलासगंज अस्पताल में जुट गई। घटना से लोग काफी आक्रोशित थे। पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया।