खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, एक युवती की मौत

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 21 Jul 2019 07:54:39 AM IST

खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, एक युवती की मौत

- फ़ोटो

GOPALGANJ : खाना बनाने के दौरान गैस चूल्हा की आग में झूलस जाने के कारण एक युवती की मौत हो गई. घटना गोपालगंज जिले की है. बताया जा रहा है कि एक युवती घर में खाना बना रही थी तभी गैस का रिसाव होने लगा. जिसके कारण वहां आग लगी और उसकी मौत हो गई. युवती की मौत के बाद घर में मातम पसरा है. पूरी घटना जिले के बरौली थाना इलाके के पचरुखिया गांव की है. जहां घर में खाना बना रही एक युवती गैस लीकेज होने की वजह से आग लगने से झुलस गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रसोई के गैस चूल्हा खाना पक रहा था. गैस लीकेज होने आग पकड़ लिया. तभी अचानक उसके कपड़ों में भी आग लग गई. आग लगने पर जब युवती झुलसने लगी तो उसने शोर मचाया लेकिन आग इतना भयावह था कि उसकी जाना नहीं बचाई जा सकीय. पुलिस को घटना की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है.