हत्यारिन दुल्हन: शादी के 3 दिन बाद करवा दी पति की हत्या, फिर प्यारे बहनोई को भी रास्ते से हटाया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jun 2023 02:29:04 PM IST

हत्यारिन दुल्हन: शादी के 3 दिन बाद करवा दी पति की हत्या, फिर प्यारे बहनोई को भी रास्ते से हटाया

- फ़ोटो

GAYA: बिहार के गया जिले डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जहां नई नवेली दुल्हन ही ने अपने शादी के तीन दिन बाद अपनी ही मांग उजाड़ ली. दुल्हन ने अपने ही पति की हत्या करवा दी है. इस मामले में पुलिस ने दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दुल्हन पर ए कौर मर्डर का आरोप है. 


यह मामला जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के लकडाही गांव का है, जहां मृत अशोक कुमार की शादी 29 मई को रेवती कुमारी के साथ हुई थी. जिसके बाद 31 मई की देर शाम अशोक गायब हो गया और एक जून को तेज धारदार हथियार से कटी हुई लाश मिली. इस मामले में SSP आशीष ने बुधवार को जानकारी दी कि दुल्हन रेवती कुमारी का अपने मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव से अवैध संबंध था. शादी के बाद के दुल्हन ने ही अपने पति की हत्या की साजिश की पूरी कहानीरची थी. वहीं पुलिस को 6 जून को दुल्हन के मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव का भी शव मिला है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. 


वही SSP आशीष ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह अपने मौसेरे बहनोई से अपने पति का हत्या करवाई थी. उसका पति अशोक यह जान चुका था कि उसकी पत्नी का उसके मौसेरे बहनोई से  प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसके बाद अशोक का बॉडी एक जून को बरामद किया गया था. फिर 6 जून को गिरफ्तार महिला के मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव का भी शव आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड से बरामद किया गया है. जिस पर किसी प्रकार का कोई भी जख्म के निशान नहीं मिले हैं.