1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 04 Jun 2023 11:31:32 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां अपने ही संतान ने मां और बाप की हत्या कर डाली है। इस हत्या के पीछे की वजह नशा का आदि होना बताया जा रहा है। यह घटना जिले के सनोखर थाना क्षेत्र सिलहन खजुरिया पंचायत के कुशहापुर गांव का बताया जा रहा है।
दरअसल, कुशहापुर गांव एक बेटी के द्वारा अपने बूढ़े माता-पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। माता-पिता की हत्यारोपी बेटी ने अपने भाई पर भी हमला किया, लेकिन वो किसी तरह बच निकला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। अब यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि, कुशहापुर गांव निवासी 70 वर्षीय मुहम्मद शमसुद्दीन, 65 वर्षीय बीबी नसीमा और दोनों का बेटा शनिवार रात घर से बाहर सोए हुए थे। इसी दौरान, रात में दंपती की बेटी सैदी खातून ने चारपाई के पैर को निकाल कर पिता के सिर पर दे मारा और तब तक मारती रही, जब तक उनकी मौत न हो गई। इसके बाद, मां की भी हत्या कर दी।
वहीं, इसके बाद सैदी खातून ने अपने भाई पर भी हमला किया, लेकिन वह बचकर भाग निकला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सैदी खातून को गिरफ्तार कर लिया। शमसुद्दीन और नसीमा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि, सैदी खातून की दो बार निकाह हो चुका था, लेकिन दोनों बार पति ने छोड़ दिया है। इसके बाद वह मानसिक संतुलन खो बैठी और नशे का सेवन करने लगी है। मृतक दंपती के तीन बेटे और तीन बेटिया हैं।