1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 11:53:42 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम पर नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. असम को पूर्वोत्तर और देश से अलग करने का बयान देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ कई नेता भड़क गये हैं. यूपी के मेरठ से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा है कि शरजील इमाम जैसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए.
बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा है कि, 'शरजील इमाम जैसे के बारे में अगर मुझसे पूछना चाहेंगे तो मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि ऐसे लोगों को जो देश का बंटवारा करने की बात करते हैं और देश को तोड़ने की बात करते हैं चौराहे पर खड़ा करके फांसी के फंदे पर लटकाकर गोली मार देनी चाहिए.'
वहीं शिवसेना...शरजील इमाम का हाथ उखाड़कर उसे सजा देना चाहती है. शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना के संपादकीय में सख्त लहजे में लिखा है कि शरजील का हाथ उखाड़कर चिकेन नेक हाइवे पर टांग देना चाहिए. सामना में लिखा गया है कि, 'शरजील के भाषण सिर्फ भड़काऊ ही नहीं, बल्कि देश विरोधी भी थे. चिकन नेक मुस्लिमों का ही है. ऐसा बयान देकर शरजील ने देश के मुस्लिम समाज का सिर कलम कर दिया है. चिकेन नेक अर्थात मुर्गी की गर्दन. पूर्वोत्तर के राज्यों को देश से जोड़ने वाले 22 किलोमीटर के हाइवे को चिकेन नेक कहा जाता है. इस चिकेन नेक की गर्दन काटने के सपने देखने वाले शरजील का हाथ उखाड़कर चिकेन नेक हाइवे पर टांगना चाहिए.'