शरजील की गिरफ्तारी ने खोल दी बिहार पुलिस की पोल, दिल्ली पुलिस से उलझे जहानाबाद के पुलिस अधिकारी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Jan 2020 03:44:11 PM IST

शरजील की गिरफ्तारी ने खोल दी बिहार पुलिस की पोल, दिल्ली पुलिस से उलझे जहानाबाद के पुलिस अधिकारी

- फ़ोटो

JAHANABAD: असम को देश से काट कर अलग देने की साजिश रचने वाले शरजील इमाम की गिरफ्तारी ने बिहार पुलिस की चुस्ती की पोल खोल दी. जहानाबाद में कैंप कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अगर अपनी आंख-कान खोल कर नहीं रखी होती तो शरजील आज भी गिरफ्तार नहीं हो पाता. हद देखिये कि गिरफ्तारी के बाद जहानाबाद पुलिस के अधिकारी दिल्ली पुलिस की टीम से उलझ गये. 

दिल्ली पुलिस की टीम ने शरजील को दबोचा

पटना में बैठे बिहार के मुख्यमंत्री और एडीजी ये दावा कर रहे थे कि उनके राज्य की पुलिस शरजिल की गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस की पूरी मदद कर रही है. लेकिन हकीकत कुछ और थी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें ये खबर मिल गयी थी कि कल रात ही शरजील इमाम पटना से भाग कर जहानाबाद पहुंचा है. दिल्ली पुलिस को शक था कि अगर ये जानकारी जहानाबाद पुलिस को दी गयी तो बात लीक हो सकती है. 

ऐसे में दिल्ली पुलिस की टीम ने शरजील के भाई मजम्मिल को उठा लिया. उससे सख्ती बरती गयी तो शरजील के ठिकाने का पता चल गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बगैर जहानाबाद पुलिस को खबर दिये छापेमारी की. जहानाबाद के काको में ही शरजील अपने एक संबंधी के घर छिपा बैठा था. उसने सर और दाढी के बाल कटवा लिये थे और शॉल से अपना चेहरा छिपा रखा था. लेकिन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके सारे संभावित हुलिये की तस्वीर पहले से ही बनवा कर अपने पास रखा गया. घर में छापेमारी हुई तो शरजील पहली ही नजर में पहचान में आ गया.


गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की टीम से उलझी जहानाबाद की पुलिस

दिल्ली पुलिस की टीम ने जब शरजील को गिऱफ्तार कर अपनी गाड़ी में बिठाया तो जहानाबाद पुलिस ने उसे अपने हवाले करने की जिद ठान ली. दिल्ली पुलिस इसके लिए तैयार नहीं हुई तो जहानाबाद के कुछ पुलिस अधिकारी दिल्ली से आये पुलिस अधिकारियों से उलझ गये. सरेआम दोनों राज्यों की पुलिस के बीच बकझक होने लगी. लेकिन मामला हाई प्रोफाइल था और जहानाबाद पुलिस जबरदस्ती कुछ भी करवा लेने की स्थिति में नहीं थी. लिहाजा उसे शांत हो जाना पड़ा. वैसे कुछ देर में जहानाबाद के एसपी भी काको थाना पहुंच गये. उन्होंने भी मामले को संभाला.