1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 24 Jul 2019 02:18:10 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहारशरीफ नगर निगम के उपमहापौर पद के लिए हुए चुनाव में शर्मिली परवीन ने जीत हासिल की है. उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद यह पद खाली हो गया था. जिसको लेकर आज हरदेव भवन सभागार में निर्वाचन कराया गया. बिहारशरीफ नगर निगम के उप मेयर पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की देख रेख में चुनाव संपन्न कराया गया. इस पद के लिए वार्ड नंबर 13 की पार्षद शर्मिली परवीन और वार्ड नंबर 16 की पार्षद फुल कुमारी ने नामांकन भरा था. हरदेव भवन सभागार में हुए निर्वाचन की प्रक्रिया में 45 पार्षदों ने हिस्सा लिया. चुनाव परिणाम में शर्मिली परवीण को 29 मत और फुल कुमारी को 16 वोट हासिल हुए. इस तरह शर्मिली परवीण ने भारी अंतर से जीत हासिल किया. निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा विजयी प्रत्याशी को निर्वाचन प्रमाणपत्र देने के बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. नालंदा से राज की रिपोर्ट