1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Sep 2022 01:34:37 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बिहार विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए हैं। सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड स्थित नंदीपत उच्च विद्यालय में उपसभापति रामचंद्र पूर्वे स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षक के रूप में तालीम बांटते दिखे। इस दौरान उन्होंने करीब एक घंटे तक क्लास रूम में स्किल डेवलपमेंट से लेकर कई विषयों पर प्रकाश डाला और बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया।
दरअसल, रामचंद्र पूर्वे बिहार विधान परिषद के उपसभापति बनने के बाद एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए सीतामढ़ी पहुंचे थे। इसी दौरान वे सोनबरसा स्थित नंदीपत उच्च विद्यालय में पहुंचे थे। स्कूल में पहुंचने के बाद वहां के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने पूर्वे का स्वागत किया। इसी बीच उपसभापति क्लास रूम में पहुंच गए और एक शिक्षक की तरह क्लास में मौजूद बच्चों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया।
बता दें कि उपसभापति रामचंद्र पूर्वे राजनीत में आने से पहले कॉलेज के लेक्चरर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साल 1968 में डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में गणित विषय के लेक्चरर के रूप में उन्होंने सेवा की शुरूआत की थी। बाद वे राजनीति में आए और आरजेडी से जुड़कर राजनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। बिहार में सरकार बदलने के बाद रामचंद्र पूर्वे विधान परिषद के उपसभापति के रूप में निर्वाचित हुए।