बिहार में उद्योग की अपार संभावनाएं, उद्योग मंत्री श्याम रजक ने पुणे में उद्योगपतियों से किया इंडस्ट्री लगाने का आह्वान

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 17 Aug 2019 07:08:16 PM IST

बिहार में उद्योग की अपार संभावनाएं, उद्योग मंत्री श्याम रजक ने पुणे में उद्योगपतियों से किया इंडस्ट्री लगाने का आह्वान

- फ़ोटो

PATNA: सूबे के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने उद्योगपतियों से बिहार में उद्योग लगाने का आह्वान किया है. श्याम रजक ने पुणे में आयोजित बिहार फाउंडेशन की वार्षिकोत्सव में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में उद्य़ोग की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में उद्योगपतियों को राज्य में आकर उद्योग लगाना चाहिए. राज्य की कानून व्यवस्था की हालत पर बोलते हुए श्याम रजक ने कहा कि पहले के बिहार और आज के बिहार में बहुत अंतर है. आज क्राइम के मामले में बिहार के आंकड़े दूसरे राज्यों से बहुत कम हैं. श्याम रजक ने कहा कि बिहार में बजली का भी कोई संकट नहीं है. गांव गांव तक पक्की सड़क बन गयी है. ऐसे में लोगों को पुरानी विचारधारा से निकलकर नए बिहार को देखने की जरुरत है. बिहार फ़ाउन्डेशन की पुणे ईकाई के कामों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि फ़ाउंडेशन ने जो समाज और मानवहित के लिए काम किया है वो काफी महत्वपूर्ण है. आज बिहार में संपदा और संभावनाओं का अपार भंडार है. बिहार सरकार हर क्षेत्र में रोजगार के लिए सभी के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सूबे में रोजगार की संभावनाएं बढ़ने के चलते ही आज राज्य से पलायन कम हुआ है.