ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: आज का दिन किसानों के लिए रहेगा विशेष, कई योजनाओं का शुभारंभ, ये काम होंगे हमेशा के लिए आसान शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद?

सिखों के विरोध के बाद सिटी सेंटर से हटाई गई गुरु गोविंद सिंह की मूर्ति, मॉल प्रबंधन ने मांगी माफी

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Thu, 08 Jun 2023 02:47:46 PM IST

सिखों के विरोध के बाद सिटी सेंटर से हटाई गई गुरु गोविंद सिंह की मूर्ति, मॉल प्रबंधन ने मांगी माफी

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना का शान कहे जाने वाले सबसे बड़े शॉपिंग मॉल सिटी सेंटर पिछले दिनों सुर्खियों में आ गया था। इसके सुर्ख़ियों में आने की वजह यहां मिलने वाला कोई प्रोडक्ट नहीं बल्कि मॉल के अंदर लगाई गई मूर्ति थी। मॉल में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की मूर्ति लगा दी गई थी। ऐसा किये जाने से सिख धर्म से जुड़े लोग और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति भड़क गये और इसका विरोध करने लगे। पटना से लेकर पंजाब व अन्य प्रदेशों में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने मॉल प्रबंधन के ऐसा करने पर आपत्ति जताने लगे।


सिख समुदाय के लोगों का यह कहना था कि उनके धर्म में मूर्ति पूजा वर्जित है। यह जानते हुए भी उनकी भावनाओं को भड़काने के लिए सिटी मॉल प्रबंधन ने ऐसा किया है। चारों तरफ से विरोध का सामना झेलने के बाद मॉल प्रबंधन ने आनन-फानन में मूर्ति को सिटी सेंटर से हटाया और इस गलती के लिए सिख समुदाय से माफी भी मांगी। 


पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने तो यहां तक कह दिया कि सिटी सेंटर मॉल के प्रबंधक ने सिख धर्म को कमजोर करने की साजिश की है। जानबूझकर सिख समूदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। बता दें कि सिख धर्म के लोग मूर्ति पूजा नहीं करते हैं। इनके धर्म ग्रंथों में मूर्ति पूजा वर्जित है। ऐसे में सवाल उठना शुरू हो गया था कि आखिर किसकी अनुमति पर सिखों के दसवें गुरु की मूर्ति पटना के सबसे बड़े मॉल सिटी सेंटर में लगाई गई। 


इस धर्म को मानने वाले कई लोगों ने जब इसका विरोध किया तो तब मॉल के प्रबंधक को माफी मांगनी पड़ गयी और आनन-फानन में गुरु गोविंद सिंह की प्रतिमा को हटा दिया गया। यह मॉल अंबुजा मॉल या सिटी सेंटर के नाम से जाना जाता है। कथित तौर पर यह मॉल अडानी ग्रुप का बताया जाता है।


इस मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, -  महान गुरु साहिबान और श्री गुरु ग्रंथ साहिब सर्वोच्च शक्ति अकाल पुरख की निराकार प्रकृति पर जोर देते हैं। इसीलिए सिक्ख मर्यादा मूर्ति पूजा का निषेध करती है। ऐसे में पटना में अडानी के स्वामित्व वाली कंपनी अंबुजा मॉल में दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की मूर्ति स्थापित करना सिख मर्यादाओं का घोर उल्लंघन है।


उन्होंने कहा था कि -इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए। सरकार को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। मैं सभी सिखों से आग्रह करता हूं कि हमारी धार्मिक दृष्टि और पहचान को कमजोर करने के लिए खालसा पंथ के खिलाफ साजिशों से लड़ने के लिए एकजुट हों।