1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Jun 2020 07:37:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : समग्र शिक्षा अभियान के तहत बिहार के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अप्रैल महीने का वेतन जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने पिछले दिनों कैबिनेट में इन शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि को मंजूरी दी थी और अब वेतन मद में राशि जारी कर दी गई है।
बिहार राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह ने अप्रैल महीने का वेतन शिक्षकों को देने के लिए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।
नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 40 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी। आपको बता देंगे समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार से राशि नहीं मिलने के कारण बिहार में प्राथमिक शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा था। अब कोरोना काल में सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए अपनी तरफ से वेतन भुगतान का फैसला किया है।