DGP के सीतामढ़ी पहुंचने के बाद एक्शन में आई पुलिस, 24 घंटे के अंदर कारोबारी का हत्यारा समेत 4 को किया अरेस्ट

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Fri, 22 May 2020 08:48:17 AM IST

DGP के सीतामढ़ी पहुंचने के बाद एक्शन में आई पुलिस, 24 घंटे के अंदर कारोबारी का हत्यारा समेत 4 को किया अरेस्ट

- फ़ोटो

SITAMARHI : उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रभास हिसारिया हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. DGP के पहुंचने के बाद साइकल कारोबारी का हत्यारा 24 घण्टा के अंदर हथियार तथा लूटी रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर  लिया  है. 

बता दें कि उत्तर बिहार के बड़े कारोबारी प्रभात हिसारिया की हत्या तथा लूट की वारदात CCTV में क़ैद हो गयी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीन अन्य अपराधी अभी भी फरार हैं. मेजरगंज, ढेंग, मेहसौली ओपी में बसवरिया व आदर्श नगर से चारों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 7.65 एमएम की पिस्टल, स्कूटी व लूट की रकम में से 60 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं.


व्यवसायी के हाथ से छीना गया वह थैला भी मेहसौल ओपी के बसवरिया में झाड़ी से बरामद हो गया।.चारों को बड़े नाटकीय अंदाज में अलग-अलग ठिकानों से पुलिस ने दबोचा. जिस स्कूटी पर सवार होकर अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, वह सीतामढ़ी शहर के आदर्श नगर में एक कमरे से बरामद हुई है. बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय के पहुंचने के बाद पुलिसिया कार्रवाई एक बारगी तेज हो गई. 24 घंटे के ऑपरेशन में पुलिस को ये कामयाबी हाथ लग गई. इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसटीएफ, सीआइडी की स्पेशल टीम भी रात से ही खाक छान रही थी. डीजीपी पूरे ऑपरेशन को खुद ही लीड कर रहे थे. एसपी अनिल कुमार ने कहा कि अभी कई लोग पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लूट की रकम भी पूरी बरामद नहीं हो पाई है. इसके लिए ऑपरेशन जारी है.