सीतामढ़ी में मुखिया के बेटे ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, शिकायत करने पर की मारपीट

1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Oct 2022 08:35:14 AM IST

सीतामढ़ी में मुखिया के बेटे ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, शिकायत करने पर की मारपीट

- फ़ोटो

SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिले में महिला उत्पीड़न की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है और इस बार एक नाबालिग पीड़िता ने मुखिया के बेटे के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां की तरफ से शिकायत करने के बाद उल्टे मुखिया और उसके बेटे ने पीड़िता के परिवार से मारपीट की है।




घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ पिछले 15 सितंबर को लड़की घर में अकेली थी। इसी दौरान मुखिया के बेटे ने उसे अपने हवस का शिकार बना लिया। जब मां को घटना की जानकारी मिली तो उसने आरोपी के पिता सह मुखिया के पास शिकायत लेकर पहुंची। लेकिन इन लोगों ने मां-बेटी की ही पिटाई कर दी।  




थक हारकर पीड़िता ने 9 अक्टूबर को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें मो. दानिश इकबाल, मो. नजरे आलम, नाहिदा परवीन, मो. मोअज्जम आलम समेत चार लोगों को नामजद किया गया है। पीड़िता का रेप करने वाला शख्स मोहम्मद दानिश इकबाल था।