1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Thu, 07 May 2020 12:58:38 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : तेलंगाना के चेरलापल्ली स्टेशन से चली विशेष श्रमिक ट्रेन गुरुवार को सीतामढ़ी जंक्शन पर पहुंची. इस दौरान सीतामढ़ी के डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, एसपी अनिल कुमार खुद स्टेशन पहुंचे. सीतामढ़ी जंक्शन के announcing रूम से सीतामढ़ी की डीएम खुद माइक पर अनाउंस कर मौजूद कर्मियों और अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दे रहीं थी.
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 1100 मजदूर आए .हैं जिसमें सीतामढ़ी के 755 मजदूर शामिल .है सभी मजदूरों को पहले आते ही स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग किया गया और उनके खाने की भी व्यवस्था की गई थी. स्टेशन पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजने के लिए दर्जनभर से अधिक बस लगाए गए थे.
सीतामढ़ी के अन्य प्रखंडों के विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी बसें अपने क्षेत्र के मजदूरों को बस से ले जाकर क्वारेंटाइन सेंटर में रखेगी. यह सभी मजदूर काफी दिनों से लॉकडाउन के वजह से दूसरे राज्यों में फंसे थे. गुरुवार को अपने घर आने की खुशी सभी के चेहरे पर दिखाई दी. तेलंगाना के चेरलापल्ली से सीतामढ़ी आई इस ट्रेन में अन्य कई जिले के भी यात्री शामिल हैं, उनको भी अपने जिले में भेजने के लिए बस की व्यवस्था स्थानीय सीतामढ़ी जिला प्रशासन द्वारा किया गया है.