सीतामढ़ी से हावड़ा जानेवाली ट्रेनें 15 दिनों के लिए रद्द, 16 से अधिक ट्रेनों का बदला गया रूट

1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 16 Aug 2019 02:40:44 PM IST

सीतामढ़ी से हावड़ा जानेवाली ट्रेनें 15 दिनों के लिए रद्द, 16 से अधिक ट्रेनों का बदला गया रूट

- फ़ोटो

SITAMARHI: सीतामढ़ी से हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. जो लोग सीतामढ़ी से हावड़ा जाना चाहते वो फिलहाल 15 दिनों तक यात्रा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि 16 अगस्त से हावड़ा जाने वाली मिथिला और पूर्वांचल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 13021 जो हावड़ा से रक्सौल के लिए चलती है और ट्रेन नंबर 13022 जो रक्सौल से हावड़ा को जाती है, दोनों ट्रेनों को 16 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 13166 जो सीतामढ़ी से कोलकाता को जाती है, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से 18 व 25 अगस्त एवं 1 सितंबर को चलाया जाएगा. बता दें कि पूर्व रेल जोन के देवीपुर से रसूलपुर के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है. इस कारण रेलवे का नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किया जाना है. इस कारण इस रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियों में से 3 जोड़ी ट्रेन को अस्थाई तौर पर रद्द किया गया है. वहीं, 16 से अधिक ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जाएगा. आपको बता दें कि ये सभी ट्रेन व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सीतामढ़ी और नेपाल के ज्यादातर लोग कोरोबार और कपड़ा की खरीदारी कोलकाता से ही करते हैं. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट