सीवान में वज्रपात की चपेट में आये चार लोग, एक की मौत, तीन झुलसे

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 16 Sep 2019 06:11:52 PM IST

सीवान में वज्रपात की चपेट में आये चार लोग, एक की मौत, तीन झुलसे

- फ़ोटो

SIWAN : इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है सीवान से जहां तेज बारिश के दौरान चार लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए. जख्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के दारौंदा थाना इलाके की है. जहां जलालपुर गांव में बारिश के दौरान चार लोग वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. जिसमें एक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मियों को इलाज एक लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीवान से चंदन की रिपोर्ट