1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Mar 2020 08:11:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी को लेकर वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दिया है. इसमें एक बार फिर पटना फिसड्डी साबित हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार पटना स्मार्ट सिटी को 100 शहरों में 33वां रैंक मिला है. स्मार्ट सिटी को लेकर पटना में कितना काम किया जा रहा है. उसकी पोल इस रिपोर्ट से खुल गई है.
हर साल गिरता जा रहा रैकिंग
2018 में पटना को 22वां रैंक मिला था. 2019 में 2019 था. हर बार रैंकिंग में गिरता जा रहा है. पटना स्मार्ट सिटी को कुल 42.89 स्कोर मिला है. टॉप सिटी में आगरा है. जिसे 73.17 स्कोर मिला है.
बिहार के बाकी शहरों का बुरा हाल
पटना के अलावे बाकी शहरों की भी बुरी स्थिति हैं. भागलपुर को 71वां, बिहारशरीफ को 73वां और मुजफ्फरपुर को 96वां रैंक मिला है. मुजफ्फरपुर में एरिया बेस्ड 1268 करोड़ और पैन सिटी डेवलपमेंट के लिए 312 करोड़ के प्रोजेक्ट तो मिल गए, लेकिन अबतक 197.52 करोड़ की योजना का न तो टेंडर हो सका है और किसी नहीं एक पर काम शुरू नहीं हो सका है. वही, पटना स्मार्ट सिटी के 11 में से 5 प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी जिनकी अभी जांच चल रही है.