1st Bihar Published by: 8 Updated Mon, 01 Jul 2019 01:40:03 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस की करतूतों की फेहरिस्त में रोज एक नया कारनामा जुड़ा जा रहा है. मर्डर का सिलसिला बदस्तूर जारी है, थाने में माल का खेल चल रहा है इन सब से पुलिस फारिक हो पाती उसके पहले जिले में शराब पीकर शख्स की मौत का मामला सामने आ गया. खबर के मुताबिक बेगूसराय के नगर थाने इलाके में एक शख्स की मौत हो गई. परिवार वालों का कहना है कि विनोद कुमार रोज शराब पीता था. घर वालों का कहना है कि शराब पीने की वजह से ही उसकी मौत हुई है. तो क्या बेगूसराय में मिल रहा है शराब नगर थाना के वार्ड नंबर 12 में हुए इस हादसे से पुलिस सवालों के घेरे में है. घर वालों की माने तो जिस शख्स की मौत हुई वो रोज शराब पीता था. फिर ये सवाल उठता है कि शराबबंदी के लाख दावों के बीच बेगूसराय में शराब कैसे मिल रही है? क्या शराब तस्करी बेगूसराय में हो रही है और उसकी खबर पुलिस को नहीं है? फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस शराब के मामले पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वो इस मामले पर कुछ बोलेगी. बेगूसराय से जितेन्द्र की रिपोर्ट