SP लिपि सिंह की बड़ी कार्रवाई, 2 नक्सली गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन

1st Bihar Published by: saif ali Updated Tue, 11 Feb 2020 10:49:42 AM IST

SP लिपि सिंह की बड़ी कार्रवाई, 2 नक्सली गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन

- फ़ोटो

MUNGER : मुंगेर में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी लिपि सिंह अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रावाई कर रही हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से लिपि सिंह के नेतृत्व में मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 

पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी करते दो हार्डकोर नक्सली सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इन लोगों से पूछताछ और खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने इलाके में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

बताया जा रहा है कि धरहरा थाना इलाके के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित गांव बरमसिया में पहले पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया, वहीं पहाड़ी क्षेत्र में भी कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर उनकी आगे की रणनीति और ठिकानों के बारे में जानकारी जुटा रही है.