1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Jun 2020 08:29:21 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरभंगा टाउन एसपी को कोर्ट ने 5 हजार का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर एसपी साहब को जुर्माना भरना होगा।
दरभंगा व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सह एससी-एसटी एक्ट के न्यायाधीश संजय अग्रवाल की अदालत ने टाउन एसपी पर अर्थदंड लगाया है। 9 जून को कोर्ट के आदेश के बावजूद एसपी ने कोर्ट को जवाब समर्पित नहीं किया।
कोर्ट ने कारण पृच्छा आदेश का अनुपालन नहीं करने पर 5 हजार रुपये का अर्थदंड सुनाते हुए 11 जून यानि कल सुबह साढ़े आठ बजे कोर्ट में सदेह उपस्थित होकर प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है।