1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Feb 2020 03:15:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार बोर्ड के बाहर STET के कैंडिडेट्स बवाल मचा रहे हैं. 4 केंद्रों की परीक्षा कैंसिल किये जाने के बाद अभ्यर्थियों ने बवाल काटा है. कैंडिडेट्स काफी हंगामा कर रहे हैं. अभ्यर्थी सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएम की ओर से मिली रिपोर्ट के बाद एलपी शाही कॉलेज मुजफ्फरपुर, महिंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज और आरएम कॉलेज सहरसा केंद्र की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. वहीं, एएन कॉलेज पटना केंद्र की दूसरी पाली की परीक्षा रद्द करने का डिसीजन लिया गया था. लगभग नौ साल बाद ली गयी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा बुधवार को ली गई थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद बिहार बोर्ड कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि पेपर लीक की अफवाह फैलाई गई थी.
STET अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग उठा रहे हैं. जिसको लेकर वे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि दूसरी ओर बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिन केंद्रों की परीक्षा रद्द की गयी है, वहां परीक्षा अब फरवरी अंतिम सप्ताह में ली जाएगी.