STF को मिली बड़ी सफलता, 13 साल से फरार कुख्यात नक्सली नागा गिरफ्तार; एक कुख्यात अपराधी भी अरेस्ट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 May 2023 03:37:00 PM IST

STF को मिली बड़ी सफलता, 13 साल से फरार कुख्यात नक्सली नागा गिरफ्तार; एक कुख्यात अपराधी भी अरेस्ट

- फ़ोटो

AURANGABAD : बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने  दो अलग जगहों से एक कुख्यात नक्सली और अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने औरंगाबाद की पुलिस के सहयोग से कुख्यात वांछित नक्सली श्रीकांत पासवान उर्फ नागा पासवान उर्फ गुर्जर पासवान को गिरफ्तार किया गया है। ये बीते 13 सालों से फरार था। इसके आलावा एक कुख्यात अपराधी रविंद्र कुमार को अरेस्ट किया गया है। 


मिली जांनकारी के अनुसार, कुख्यात वांछित नक्सली श्रीकांत पासवान उर्फ नागा पासवान  खिलाफ गया और औरंगाबाद में साल 2010 में खिजरसराय थाना कांड संख्या 96/10 में धारा 147/148/ दर्ज है। इसके अलावा इसके ऊपर 17 सीएलए एक्ट और कई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह कुख्यात नक्सली पिछले 13 सालों से फरार चल रहा था।


बताया जा रहा है कि, एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली श्रीकांत पासवान रफीगंज के कौआखाप में छुपा हुआ है। जिसके बाद एसटीएफ और औरंगाबाद की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 13 सालों से फरार चल रहे कुख्यात वांछित नक्सली श्रीकांत को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। 


इधर, एसटीएफ ने एक कुख्यात अपराधी रविंद्र कुमार को रुस्तमपुर ओपी से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है। वैशाली का कुख्यात वांछित अपराधी रविंद्र कुमार पर लूट के कई मामले दर्ज हैं। इसके खिलाफ वैशाली के रुस्तमपुर ओपी थाना राघोपुर में कई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।