1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Nov 2023 04:44:34 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: आगामी 28 नवंबर को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) का स्थापना दिवस है। इस मौके पर पटना के बापू सभागार में समारोह का आयोजन किया जाना है। स्थापना दिवस समारोह को भव्य बनाने की जिम्मेवारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
इसी कड़ी में 24 नवंबर को वैशाली जिला के गोरौल प्रखण्ड अन्तर्गत सोधो बाजार लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता गोरौल प्रखंड अध्यझ अजबलाल राय ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
इसके अलावा बैठक में पार्टी के जिला प्रधान महासचिव मुकेश पासवान, गोरौल प्रखंड प्रभारी डॉ. रजनीश कुमार, नगर पंचायत अध्यझ सुनील कुमार एवं प्रखंड के सभी पंचायत अध्यझ समेत पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में आगामी 28 नवंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोगों से अपील की गई।
