1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Mar 2020 03:42:19 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: बेकाकू कार ने 5 लोगों को रौंद डाला है. जिससे घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में घायल तीन लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना किशनपुर के चौहटा की है.
खुशी का माहौल गम में बदला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घर के पास की 5 लोग होली की तैयारी और कार्यक्रम को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान ही एक बेकाकू कार आई और पांच लोगों को रौंद डाला. इस घटना में 2 लोगों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. होली का उत्साह गम में बदल गया है.
ड्राइवर को बनाया बंधक
हादसे के दौरान ही ग्रामीणों ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया. ड्राइवर को ग्रामीण बंधक बनाए हुए हैं. वह छोड़ने को लेकर तैयार नहीं है. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची हुई और ग्रामीणों को समझाने में जुटी है.