सुशांत राजपूत की मौत पर फूटा गुस्सा, करणी सेना से फूंका सलमान का पोस्टर

1st Bihar Published by: Manoj Updated Sat, 20 Jun 2020 09:31:42 PM IST

सुशांत राजपूत की मौत पर फूटा गुस्सा, करणी सेना से फूंका सलमान का पोस्टर

- फ़ोटो

SHEOHAR: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अभिनेता सलमान खान पर करणी सेना गरम हो गई है। करणी सेना के सदस्यों ने सलमान खान का पोस्टर जलाकर जमकर नारेबाजी की । सेना ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। 


शनिवार को शिवहर में  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान औऱ फिल्म निर्माता का पोस्टर करणी सेना ने फूंका और जमकर नारेबाजी की । करणी सेना के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने जीरो माइल चौक पर पोस्टर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं में काफी आक्रोश दिखा। 


राजेश सिंह ने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की सही से जांच हो। इस दौरान आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने सलमान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने सलमान की फिल्मों का बहिष्कार करने का एलान किया।