1st Bihar Published by: tahsin Updated Mon, 15 Jun 2020 04:55:23 PM IST
- फ़ोटो
PURNIA :अभी-अभी सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई के विले पार्ले शमशान घाट पर अंतिम क्रिया संपन्न हो गयी।इस बीच बिहार में उन्हें शिद्दत के साथ याद किया जा रहा है। सुशांत को उनके गृह नगर पूर्णिया में नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी है।
पूर्णिया में अपने लाल को खोने का मलाल भी सबमें दिखाई दे रहा है । ऐसे में हर एक तबका एक ही सवाल कर रहा है , ऐसा कैसे हुआ । पुर्णिया में हर आम और ख़ास शख्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। मृत आत्मा के शांति की प्रार्थना सभी कर रहे हैं।
पूर्णिया कला भवन में शोक सभा आयोजित की गयी जिसमें सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व मंत्री सह धमदाहा विधायिका लेसी सिंह के अलावा ज़िला परिषद अध्यक्षा क्रांति देवी सहित सैकड़ों राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोग पहुंचे । कार्यक्रम में पहुंची विधायक लेसी सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइडल केस की जांच की बात कही है ।