1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Mar 2020 12:23:42 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, बावजूद इसके शराब पीने की ख़बरें आए दिन आती हैं. आम लोगों की तो छोड़िए खाकी वर्दी वाले पुलिसवालें ही जब शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते पकड़े जाते हैं, तो आप क्या कहेंगे. शराबबंदी कानून लागू करने वाली सुशासन 'राज' की पुलिस खुद दारू के नशे में झूम रही है.
ताजा मामला भागलपुर के नवगछिया का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराबबंदी के लिए रोज कसमें खा रही बिहार पुलिस के एक दारोगा को गिरफ्तार किया है. किराए के मकान में नशे की हालत में एक दारोगा को गिरफ्तार किया है.
दारोगा की पहचान नवगछिया में ही कार्यरत सुनील सिंह के रुप में ही की गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान 3 लोगों को दबोचा गया., जिसमें से एक के ही एनालाइजर से प्रारंभिक जांच में नशे की हालत में पाए जाने की पुष्टी हुई है.वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने इसकी पुष्टी नहीं की है. गिरफ्तार किए गए दारोगा को जांच के लिए भेजा गया है.