1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 06 Jul 2019 01:50:34 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : जिले में बेटे-बहू की प्रताड़ना से तंग आकर एक निजी स्कूल के शिक्षक ने आईजी कार्यालय के पास सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया.
मृतक शिक्षक की पहचान सकरा के रामीरामपुर के वीरेंद्र कुमार के रुप में हुई है. मरने से पहले शिक्षक ने डीएम के नाम आवेदन लिखा है. जिसमें उसने बेटे- बहू की प्रताड़ना की बात लिखी है. इसके बाद आवेदन में उन्होंने लिखा है कि अगर मेरी मौत हो जाती है तो मेरी पत्नी की देखभाल की जिम्मेदारी आपकी होगी.
आवेदन लिखने के बाद शिक्षक ने सल्फास की गोली खा ली. जब सल्फास ने असर दिखाना शुरू किया तो बैचेनी में उन्होंने कहा कि '7 साल से बड़ा बेटा मधुसूदन हमको मारता है, प्रताड़ित करता है और घर से बाहर निकाल दिया है. बेटे का ससुर भी मारता है. बिना मतलब का घर में विवाद खड़ा किया जाता है. इसकी शिकायत मैंने कई अधिकारियों से की पर अभी तक मुझे इंसाफ नहीं मिला. जिसके बाद मैनें आत्महत्या करने का फैसला लिया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बेहोश पड़े शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट